शिमला ब्यूरो|
आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम को उस समय को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उन्होंने शिमला में बिना उचित दस्तावेजों के पंजाब नंबर की एक गाड़ी से 85,86,000 की कीमत के सोने के आभूषण पकड़े हैं। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान पूनम ठाकुर की अगुवाई वाली टीम ने शिमला के नजदीक शोघी में नाके के दौरान की।
प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने शोघी में नाका लगाया और पंजाब नंबर की एक गाड़ी से 85,86,000 रुपए के सोना के आभूषणों को पकड़ा। विभाग की टीम ने इनसे टैक्स अदायगी के दस्तावेज मांगे तो वह इन्हें प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसे देखते हुए विभाग ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स के प्रावधानों के मुताबिक दंपति को 5,30,000 हजार रुपए की पैनल्टी लगाई गई।
गाड़ी में बिना बिल सोना सप्लाई कर रहे दंपति समेत उनका चालक सवार था। इन्हें रात करीब 10 बजे शोघी बैरियर पर पकड़ा गया और आधी रात एक बजे तक कागजी कार्रवाई पूरी करने और पैनल्टी वसूलने के बाद इन्हें छोड़ा गया। सूचना के मुताबिक यह दंपति सोने के आभूषण पंजाब के अमृतसर से लाया था।
आबकारी एवं कराधान शिमला के उपायुक्त रवि सूद रवि सूद ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर विभाग ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इस तरह से कर चोरी का प्रयास करेगा, उनके खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई की जाती रहेगी। आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम में एसीएसटीई संतोष कुमार, एएसटीईओ बलदेव सिंह ठाकुर के अलावा दिला रामऔर हरीश ठाकुर शामिल रहे।