Document

शिमला में युवती ने निगली चिट्टे से भरी थैली, अस्पताल में एंडोस्कोपी से निकाली

arest, Mandi News

शिमला|
राजधानी शिमला में एक युवती ने पुलिस को देखकर चिट्टे से भरी एक प्लास्टिक की थैली को निगल लिया। इसके बाद पुलिस युवती को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला ले गई जहां चिकित्सकों ने एंडोस्कोपी के जरिये इसे निकाला। इस थैली को जांचने पर इसमें 7.60 ग्राम चिट्टा निकला। इसके बाद पुलिस ने युवती सहित चार अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच के मुताबिक युवती पहले भी चिट्टे के मामले में जेल जा चुकी है।

kips1025

जानकारी अनुसार यह घटना 16 अगस्त रात की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक रात करीब 8:00 बजे उपनगर ढली में नाका लगा रखा था। इस दौरान वाहन में सवार मुकुल शर्मा (20) शालाघाट अर्की जिला सोलन, हैप्पी चंदेल (27) देहा ठियोग, सौरव पंवर (24) धर्मपुर तहसील ठियोग, हर्ष (22) जनेड़घाट, तहसील जुन्गा और शाहीन सुल्तान उर्फ शालू (26), महासू तहसील कोटखाई को पूछताछ के लिए रोका।

इसी दौरान शालू ने एक प्लास्टिक की थैली को निगल लिया। पुलिस को शक हुआ कि यह चिट्टा है। इसके बाद पुलिस शालू को आईजीएमसी ले गई जहां डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी के जरिये यह थैली निकाली। पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से इन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा है।
एएसपी सुनील ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। इनके संपर्क में आए संदिग्धों को भी जांच में शामिल किया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube