शिमला|
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले इंजन घर बोर्ड संजौली चौक रवि कुमार दलित की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल माननीय शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिला। रवि कुमार दलित ने कहा कि 2019 में इन लोगों द्वारा दीपावली महोत्सव में सड़क के किनारों पर दुकानें लगाई थी, तब नगर निगम की टीम द्वारा इन पर कार्रवाई की गई उनका सामान सड़क पर फेंक दिया गया और कुछ सामान उठाकर ले गए।
उसके विरोध में धरना प्रदर्शन हुआ था राजनीतिक द्वेष के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज की गई और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। एक मामला 2 अप्रैल का है जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति ओबीसी के लोगों ने चक्का जाम किया था उस दौरान 50 से 60 लोगों पर मामले दर्ज किए गए थे।
संजौली में 19 लोगों पर मामले दर्ज किए गए थे इन दोनों मामलों को सरकार वापस ले माननीय शहरी विकास मंत्री ने इन दोनों मामलों को वापस लेने की बात कही है। हमें उम्मीद है की सरकार राजनीतिक द्वेष की मंशा से झूठे मामले दर्ज किए गए मामलों को वापस ले।