शिमला।
शिमला-सुन्नी सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय कुमार निवासी सुन्नी के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला-सुन्नी सड़क पर हादसा हुआ है। गाड़ी के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि गाड़ी में एक ही व्यक्ति सवार था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर क्रैश बैरियर भी नहीं लगाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार विजय कुमार की कार उस जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हुई जहां उसके भाई की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस दुर्घटना में उसकी भी मौत हो गई थी। इसके बाद विजय कुमार ने यहां पर एक मंदिर भी बनाया था जबकि अब इस जगह पर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर विजय कुमार ने भी दम तोड़ा है।