Document

शिमला: हरियाणा रोडवेज की बस से 4.97 किलो चरस बरामद, आरोपी फरार

shimla news Hamirpur News himachal news बिलासपुर: पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी टैक्सी, तलाशी में मिली 6 किलो 10 ग्राम चरस, 2 युवक गिरफ्तार

शिमला|
शिमला पुलिस को नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। हालांकि, आरोपी का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस टीम जब तारादेवी में मौजूद थी तो हरियाणा रोडवेज़ की एक बस सोलन से शिमला की ओर आई। इस बस को चेकिंग के लिए रोका गया, बस की रैक पर एक बैग रखा हुआ था। इसकी चेकिंग के दौरान बैग में से 4.97 किलोग्राम चरस मिली।

kips1025

पुलिस ने जब इस बारे में यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी इस बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि उक्त आरोपी को इसकी भनक लग गई थी कि पुलिस बस की चेकिंग करने वाली है, ऐसे में वह पहले ही कहीं फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर से इस मामले में पूछताछ की है और सभी यात्री की सूची भी बना ली है।

फिलहाल पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर यह नशे की खेप कहां से लाई जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस पहले भी खुलासा कर चुकी है कि राजधानी शिमला में दिल्ली हरियाणा और पंजाब से नशे की सप्लाई हो रही है।वहीँ पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube