शिमला|
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सदर थाना में एक एएसआई के साथ ऑन ड्यूटी मारपीट का मामला दर्ज हुआ है| मामला शिमला क्लब के समीप शिल्ली चौक के पास पेश आया। बताया जा रहा है| पुलिस में दी शिकायत में एएसआई राधेश्याम नेगी ने बताया कि वह सोमवार सुबह 9:55 पर ड्यूटी पर तैनात था| उसी वक्त सुकृत सूद पुत्र राजीव सूज निवासी विष्णु भवन माल रोड शिमला अपने कुत्ते के साथ वहां आया और सड़क के बीचों-बीच शौच करवाने लगा|
इस दौरान आरोपी अपने कुत्ते को लेकर पुलिस गुमटी के सामने ले आया| जब एएसआई ने सुकृत को ऐसे करने से रोका तो पहले तो आरोपी ने उनके साथ बहसबाजी शुरू कर दी, उसके बाद वह एसआई के साथ हाथापाई पर भी उतर आया|
इस बीच आरोपी ने एएसआई को इतनी जोर से मुक्का मारा कि उनके कान से खून तक निकल आया| वहीं, इस बात की शिकायत एएसआई ने सदर थाने में दी| शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है| फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है|