शिमला जिले में जुब्बल-कोटखाई के तहत रतनाड़ी में नौ महीने के शिशु और मां का शव फंदे से लटका मिला है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक महिला की पहचान कमला और नवजात का नाम रोशन था। यह दोनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे, और यहां पर स्थानीय व्यक्ति के बगीचे में रहता था।
जानकारी के अनुसार घटना रविवार की बताई जा रही है, जब रतनाड़ी गांव में मजदूरी करने वाला सागर दिहाड़ी लगाने के लिए गया था। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह वापिस पहुंचा तो नौ महीने का बच्चा और मां फंदे से लटके हुए थे।
हालांकि पुलिस के आने से पहले पति ने दोनों के शवों को नीचे उतार दिया था। दोनों की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम और फोरेसिंग रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पूरे मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल जुन्गा से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया। विशेषज्ञों ने सोमवार को घटना स्थल का जायजा लिया और वहां से साक्ष्यों को एकत्रित कर वापस लौट गई है।
कोटखाई पुलिस थाना प्रभारी मदन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।