सुप्रीम कोर्ट आया किसान आंदोलन के समर्थन में, मोदी सरकार झटके में

Photo of author

Tripta Bhatia


देश की सर्वोचत्म अदालत सुप्रीम कोर्ट को भी किसान आंदोलन से लगाव दिखाई दे रहा है , आज सुनवाई में अदालत ने किसान आंदोलन पर किसानो की हालत पर चिंता ज़ाहिर की है , अदालत ने आज मोदी सरकार को किसान आंदोलन की चिंता करते हुए कहा है की जल्द बातचीत से सरकार इस मामले का हल निकाले,कृषि कानूनों (Farm Bills) से जुड़ी हुई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सु्प्रीम कोर्ट ने किसान प्रदर्शन (Farmer Protest) को लेकर चिंता जाहिर की है. सीजेआई ने कहा कि हम हालात को समझते है और हम चाहते हैं कि बातचीत से मामले को सुलझाया जाए. इसके साथ ही तीन कृषि कानूनों को रद्द के खिलाफ एक और याचिका दाखिल की गई है. CJI ने याचिकाकर्ता एमएल शर्मा से पूछा आपको पता है कोर्ट में किसान प्रदर्शन को लेकर क्या चल रहा है? एमएल शर्मा ने कहा कि उन्होंने संशोधित याचिका दाखिल कर दी है.

x
Popup Ad Example