Document

हिमाचल कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी,अब आठ पदाधिकारियों का पार्टी से इस्तीफा

पार्टी से इस्तीफा

शिमला ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। 28 सितंबर को हर्ष महाजन और मंगलवार को धर्मपाल ठाकुर खांड के इस्तीफे के बाद अब शिमला जिला से आठ अन्य युवा पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि यह इस्तीफा हिमाचल कांग्रेस के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के समर्थन में दिया गया है।

kips1025

इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आकाश सैनी, जिला शिमला युवा इंटक अध्यक्ष राहुल नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी उपाध्यक्ष अमित मेहता, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव भगत सिंह ठाकुर, सचिव नरेश ठाकुर, उपाध्यक्ष मेहर सिंह कंवर, सचिव धीरज कश्यप और युवा कांग्रेस सचिव के पद पर सेवाएं दे रहे प्रतीक शर्मा ने इस्तीफा दिया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube