प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में 4,082 सफाई कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन के रूप में 2.45 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। राज्य के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि हिमाचल सरकार शहरी निकायों के तहत आने वाले सफाई कर्मचारियों को 2 हजार रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि देगी| यह राशि इस साल के अप्रैल, मई और जून महीने के लिए घोषित की गई है| बीते दिनों शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहरी निकायों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल संवाद में यह ऐलान किया| इस प्रोत्साहन राशि का लाभ नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को होगा|