शिमला|
हिमाचल विधानसभा के 14 मार्च से शुरू हो बजट सत्र की तैयारियां पूरी कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब विधायकों द्वारा 541 प्रश्न पूछे जा चुके है। इनमें 391 सवाल ऑनलाइन और 152 प्रश्न ऑफलाइन पूछे गए। इसकी सूचना सदन में संबंधित मंत्री द्वारा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय प्रशासन को अब 199 अतारांकित (अनस्टार) प्रश्न भी पूछे गए। इनमें 164 ऑनलाइन और 25 ऑफलाइन पूछे गए। इच्छुक विधायक 25 मार्च तक प्रश्न पूछ सकेंगे।
कुलदीप पठानिया ने कहा कि 14 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत दिवंगत विधायक मनसा राम के शोकोद्गार से होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू 17 मार्च को को बजट पेश करेंगे। 6 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 18 सीटिंग रखी गई हैं। 15 मार्च को प्रश्नकाल के बाद शासकीय व विधायी कार्यों पर चर्चा होगी।