शिमला|
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेगा। जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बजट सत्र में इस मर्तबा 16 बैठकें आयोजित की जाएंगी। 4 मार्च को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। चुनावी वर्ष में बजट सत्र में विपक्ष के हमलों से बचने के लिए सत्र को कम किया गया है। अमूमन सत्र 20 दिन या ज़्यादा का होता था। क्योंकि हिमाचल में वर्षभर तीनों सत्र में 35 बैठकें होनी ज़रूरी है।