शिमला|
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को राजभवन में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के दो नवनियुक्त न्यायाधीशों सुशील कुकरेजा और वीरेंद्र सिंह को एक सादे एवं गरिमामयी समारोह में शपथ दिलाई। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम विशेष रूप से मौजूद रहें।
न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने शपथ समारोह की कार्यवाही का संचालन किया और नवनियुक्त न्यायाधीश सुशील कुकरेजा और वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति के संबंध में राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट पढ़ा। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने शपथ पत्र पर राज्यपाल और नवनियुक्त न्यायाधीशों के हस्ताक्षर प्राप्त किए।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीएस राणा, महाधिवक्ता अशोक शर्मा, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, न्यायालय के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।