हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू में मास्क न पहनने पर 10869 चालान किए इनमें 64 लाख 87 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. इस अवधि में बाजार में कोविड-10 के निर्देशों की उल्लंघना करने के आरोप में 1006 चालान किए गए।
शिमला कोरोना काल के दौरान मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियम और कायदे केवल आम जनता के लिए हैं। ऐसा हम नहीं, तस्वीरें कहती हैं हिमाचल पुलिस आम जनता के मास्क ना पहनने पर चालान काटती है लेकिन बात जब खुद पर आती है तो चुपी साध लेती है ।दरअसल, शिमला में अनुपम खैर ने डीजीपी संजय समेत कई अधिकारियों से मुलाकात की इस दौरान कोई भी पुलिस अधिकारी और अनुपम खेर बिना मास्क के नजर आए और यह पहला मौका नहीं है डी जी पी कई बार तस्वीरों में बिना मास्क के देखे गए।