शिमला|
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ अनुबंध प्रवक्ताओं के नियमितीकरण के लिए सरकार का धन्यवाद किया है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल 6 जून को प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला था। इस प्रतिनिधिमंडल ने माननीय शिक्षा मंत्री के सम्मुख अनुबंध प्रवक्ताओं के नियमितीकरण के मुद्दे को उठाया था।
माननीय शिक्षा मंत्री ने प्रवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि अनुबंध प्रवक्ताओं के नियमितीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। पिछले कल 19 जून को अनुबंध प्रवक्ताओं के नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी, महासचिव संजीव ठाकुर, वित्त सचिव राकेश भड़वाल, मुख्य प्रेस सचिव प्रेम शर्मा, मुख्य संगठन सचिव पवन शर्मा ने प्रवक्ताओं के नियमितीकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ,माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और शिक्षा निदेशक अमरजीत का धन्यवाद किया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह नेगी ने वर्तमान सरकार को कर्मचारी हितैषी बताते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास को सुनिश्चित कर रही है उन्होंने आशा व्यक्त की शीघ्र की प्रवक्ता संघ की लंबित माँगो को पूरा करेगी।