Document

आईजीएमसी में आग लगने के कारणों की हो जांच : जयराम

शिमला।
भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आईजीएमसी का दौरा किया, आईजीएमसी में आज सुबह आग लगने के कारण नए ओपीडी में भारी नुकसान हुआ ।

kips1025

जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि आईजीएमसी में आग लगने के कारण अस्पताल की संस्था को भारी नुकसान हुआ है , हमें इस प्रकरण से सीख लेनी चाहिए और आने वाले समय में इस प्रकार के हादसे ना हो इसके बारे में विचार करना चाहिए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यह आग लगी इसके परिणाम काफी गंभीर भी हो सकते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन को इस प्रकरण पर गंभीरता से एक्शन लेना चाहिए और इसके लिए एक जांच समिति भी तय करनी चाहिए।

IGMC जलता रहा, CM सुक्खू माँगते रहे वोट :- भाजपा

वहीं आग की इस घटना के बाद भाजपा ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधा भाजपा नेताओं ने कहा कि
जब आज सुबह आईजीएमसी जलने की खबर आयी तो वहाँ मरीज़ों से लेकर तीमारदार सभी परेशान हो गये लेकिन हैरानी की बात देखो मुख्यमंत्री सुक्खू आईजीएमसी जलने के 7-8 घंटे बाद भी व्यवस्था परिवर्तन का राग अलाप रहे है। और अभी भी लोगों MC शिमला में कांग्रेस के लिए वोट माँगने में व्यस्त है। जहां एक ओर करोड़ों की सरकारी संपत्ति जल कर राख हो जाए और सरकार का मुखिया अपनी पार्टी के पार्षद के लिए वोट माँगने में व्यस्त हो और दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वहाँ तुरंत जा कर मौक़े का जायज़ा लेने पहुंचे। ऐसे में लोग सोच सकते है कि कौन कितना संवेदनशील है ? क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है ?

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube