Document

एबीवीपी ने मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी ने मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

प्रजासत्ता|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सम्बन्धित मांगो को लेकर राजीव सैजल, स्वास्थ्य मंत्री, हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्य्क्ष विशाल वर्मा ने कहा कि किसी भी देश का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि उस देश के युवा मानसिक और शारीरिक स्वस्थ हैं। स्वस्थ युवा ही अपनी क्षमता के अनुकूल अपना योगदान देश की प्रगति में दे सकते हैं ।

kips1025

इसी बात को ध्यान में रखने हुए विद्यार्थी परिषद ने निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा –
1. बुनियादी सुविधाओं और परिचारक नर्स के साथ सुरक्षा कार्यालय के पास पीजी सेंटर परिसर में छात्राओं के लिए अलग वार्ड बनाया जाए।
2. एक पुरुष और एक महिला मनोवैज्ञानिक / परामर्शदाता के साथ परिसर में परामर्श और नशामुक्ति केंद्र खोला जाए।
3. एचपीयू स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट के साथ आयुर्वेदिक शाखा को मजबूत किया जाए ।
4. स्वास्थ्य केंद्र / शारीरिक शिक्षा में एक फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति की जाए ।
5. योग, शारीरिक शिक्षा और मनोवैज्ञानिक के साथ संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय में वेलनेस सेंटर स्थापित किया जाए।
6. केंद्र स्वास्थ्य, स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन हेतु महिला अध्ययन केंद्र को सुदृढ़ किया जाए ।
7. बुनियादी सुविधाओं के साथ एचपीयू स्वास्थ्य केंद्र का नवीनीकरण किया जाए।
8. एचपीयू स्वास्थ्य केंद्र में एक अतिरिक्त चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की जानी चाहिए।
विशाल वर्मा ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा हेतु मांगों को प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र अति शीघ्र पूरा करेगी ऐसी विद्यार्थी परिषद आशा करती है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube