प्रजासत्ता|
कालका-शिमला नेशनल हाईवे धंस गया है|मिली जानकारी मुताबिक सोमवार देर शाम को कंडाघाट के समीप टिकरी मोड़ पर अचानक नेशनल हाईवे पर दरारें देखी गई| हाईवे पर बड़ी दरारें आने से प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा| सोलन के एसपी अभिषेक यादव पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे| क्यारी बंगला के पास दरारें देख वाहन चालक सहम गए| यहां दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं|
कंडाघाट के समीप कालका-शिमला नेशनल हाईवे धंसा,यातायात पूरी तरह से ठप
