राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटखाई (छात्र) के 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य चौहान और 11वीं कक्षा की छात्रा टिया शर्मा ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके न केवल माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है अपितु विद्यालय का नाम रोशन करने के साथ अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय वशिष्ट जी ने छात्रों को सम्मानित करके उनके मनोबल को बढ़ाकर आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। इसी विद्यालय के नवी कक्षा के छात्र कुशाग्र ने भी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार से इंस्पायर छात्रवृत्ति प्राप्त की है अब वह छात्र भी जिला स्तरीय साइंस प्रतियोगिता में भाग लेगा प्रधानाचार्य ने कुशाग्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इस प्रतियोगिता के लिए जो भी यथोचित सहायता होगी वह प्रदान की जाएगी।