Document

कोरॉना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए हॉस्टल खोले जाएं : एबीवीपी

कोरॉना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए हॉस्टल खोले जाएं : एबीवीपी

शिमला|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 52वें स्थापना दिवस पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश को छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा की प्रदेश में हजारों छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू रूप से लगा पाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| छात्रों के पास तकनीकी सुविधाओं की कमी होने की वजह से ऑनलाइन माध्यम से कक्षा लगा पाना काफी कठिन हो रहा है। इसलिए जल्द से जल्द छात्रों को तकनीकी सामग्री उपलब्ध की जाए तथा जरूरतमंद छात्रों को इंटरनेट डाटा स्टाइपेंड के रूप में दिया जाए| इसके साथ अध्यापकों का भी विशेष प्रशिक्षण ऑनलाइन कक्षाओं के लिए करें ताकि ऑनलाइन शिक्षा में गुणवत्ता लाई जा सके।

kips1025

उन्होंने कहा की पिछले बहुत समय से विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार का पद खाली पड़ा है इसलिए विश्वविद्यालय के लिए स्थाई रजिस्ट्रार की नियुक्ति भी जल्द की जाए विश्वविद्यालय में वाहनों को पार्क करने की एक गंभीर समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है इसलिए विश्वविद्यालय के लिए एक बहुमंजिला पार्किंग की व्यवस्था भी की जाए ताकि वाहनों का जमावड़ा विश्वविद्यालय कैंपस से दूर हो सके, उन्होंने कहा कि प्रदेश के हजारों छात्र जो शिमला में कमरा ले करके रह रहे हैं और प्रदेश के दूरदराज क्षेत्र से आए हुए छात्र जो शिमला में कमरा ले करके पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है| ऐसे छात्रों के लिए विश्वविद्यालय छात्रावास जल्द से जल्द खोला जाए ताकि छात्र अन्य खर्चों से मुक्त होकर के अपनी पढ़ाई कर सकें।

उन्होंने विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की मांग भी उठाई उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय तरह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय की खराब और सुस्त पड़ी ऑनलाइन प्रणाली को भी तंदुरुस्त करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आज से लगभग 10 साल से ई आर पी व्यवस्था का उपयोग कर रहा है लेकिन अभी तक यह दुरस्त नहीं हो पाया है और अनेकों समस्याओं का सामना छात्रों को करना पड़ रहा है, जैसे छात्रों का फॉर्म भर पाना या छात्रों की फीस सबमिट ना हो पाना, जैसी अनेक समस्याएं खराब ई आर पी की वजह से छात्रों को झेलनी पड़ रही है जो छात्रों के लिए मानसिक तनाव का कारण बनी हुई है, इसलिए ई आर पी को तंदुरुस्त कर प्रगतिशील बनाया जाए।

हिमाचल प्रदेश में विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर छात्रों के लिए खेल परिसर की व्यवस्था भी की जाए । उन्होंने पंचायत सचिव और की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द शुरू करने की मांग रखी उन्होंने कहा कि प्रदेश के हजारों से छात्र जिन्होंने पंचायत सचिव के लिए आवेदन कर रखा है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं हुई इसलिए पंचायत सचिव की परीक्षा जल्द करा कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए । इसके साथ साथ प्रदेश विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया को भी शुरू किया जाए।

उन्होंने छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों को प्रमुख पंक्ति में रखते हुए छात्र संघ चुनावों को बहाल करने की मांग उठाई उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में छात्र अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति सजग और सचेत है। छात्र संघ चुनावों को बंद करके पिछली सरकारों ने छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का काम किया है इसलिए छात्रों को छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए छात्र संघ चुनाव महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाए। ताकि विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक वातावरण बना रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube