प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 25 से 30 मई तक होने वाले शिक्षकों के साक्षात्कार को प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्थगित कर दिया है|बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लगे कर्फ्यू की वजह से फिलहाल साक्षात्कार को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है|
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिजिक्स, अर्थशास्त्र और वाणिज्य विभाग में भरे जाने थे| अब शिक्षकों के पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों को ई-मेल और टेलीफोन के माध्यम से साक्षात्कार को स्थगित करने की सूचना दे दी गई है| विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी पात्र उम्मीदवारों को नया शेड्यूल तय होने के बाद सूचित किया जाएगा|
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है| इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मई तक बंद करने का भी निर्णय लिया गया है| ऐसे में बढ़ते मामलों के बीच साक्षात्कार होना संभव नजर नहीं आ रहा था|