Document

गुरु की गरिमा को लांछित करने वाले प्रधानाचार्य से लिया जाए इस्तीफ़ा: अभाविप

गुरु की गरिमा को लांछित करने वाले प्रधानाचार्य से लिया जाए इस्तीफ़ा: अभाविप

शिमला |
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में प्रोजेक्ट स्कूल के प्रधानाचार्य का जो शर्मनाक कृत्य सामने आया है, विद्यार्थी परिषद् उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है। प्रांत सह मंत्री शिल्पा कुमारी ने कहा कि एक विद्यालय में प्रधानाचार्य ही वहां के छात्र – छात्राओं की सुरक्षा ,उनकी परेशानियों, उनकी मांगों को पूरा करने का कार्य करता है, ऐसे में प्रधानाचार्य द्वारा ही छेड़छाड़ जैसे कृत्य ने ऐसे विश्वसनीय पद की गरिमा को लांछित किया है। ऐसे व्यक्ति समाज व शिक्षा क्षेत्र में एक बहुत बड़ा धब्बा हैं।

kips1025

इससे पहले भी कई शिक्षकों के ऐसे कृत्य सामने आ चुके हैं और बार बार ऐसी घटनाएं होना चिंता का विषय है। जिस प्रकार उस छात्रा द्वारा बहादुरी व समझदारी से उस परिस्थिति का सामना किया गया साथ ही ऐसे चरित्रहीन व्यक्ति को भी सबके सामने लाने का कार्य किया गया वो प्रशंसा योग्य है व अन्य छात्राओं तथा महिलाओं को प्रेरणा देता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् यह मांग करता है कि ऐसे चरित्रहीन व्यक्ति को जल्द से जल्द प्रधानाचार्य पद से हटाया जाए व उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद् आंदोलन पर उतरेगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube