Document

छात्रा से अश्लील बातें मामला: आरोपी कार्यकारी प्रिंसिपल को हाईकोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

अग्रिम जमानत

शिमला|
हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के रोहड़ू में सीमा कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल ब्रजेश चौहान को छात्रा के साथ अश्लील बातें करने के आरोप में केस दर्ज होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा सचिव ने आरोपित के बिना पूछे जिला मुख्यालय को छोड़ने पर भी रोक लगा दी है। हालांकि, आरोपी प्रिंसिपल के लिए राहत की बात यह है कि फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी, क्योंकि हाईकोर्ट से आरोपी को अग्रिम जमानत मिल गई है।

kips1025

गौर हो कि छात्रा के साथ अश्लील बातें करने के आरोपी सीमा कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने फिलहाल अंतरिम अग्रिम जमानत प्रदान कर दी है। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने आरोपी प्रिंसिपल को अंतरिम राहत देते हुए 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के आदेश दिए हैं। प्रिंसिपल के खिलाफ रोहडू पुलिस ने 24 दिसंबर को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मामले पर सुनवाई तीन जनवरी को होगी।

बता दें कि मामला सामने आने के बाद सोमवार को कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर प्रदर्शन भी किया, बच्चों ने इस दौरान प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दी।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि जिला शिमला में रोहडू के पीजी कालेज सीमा में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहाँ कॉलेज के प्रिंस‍िपल के खिलाफ एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगे है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित प्राचार्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन बीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा कालेज के प्रधानाचार्य पर कालेज की ही एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कॉलेज में गठित वूमेन सेल को शिकायत पत्र देते हुए प्रिंसिपल की रिकार्डिंग सुनाई। इसके बाद कालेज में छात्राओं के अधिकारों की रक्षा व सुरक्षा के लिए गठित वूमने सैल की तरफ से पुलिस थाना रोहडू में प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करावाई गई है।

पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर प्रिंसिपल के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 ए और डी के तहत एफआइआर दर्ज कर दी है। बता दें कि इस मामले में आरोप है कि कालेज प्रिंसिपल छात्रा को मोबाइल पर फोन कर बरगलाने का प्रयास कर रहा था, इन घ‍िनौने काम की छात्रा के पास रिकार्डिंग मौजूद है, जिसमें वह कालेज के महिला स्टाफ को लेकर पर भी आपत्तिजनक बातचीत कर रहे हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube