शिमला।
हिमाचल पुलिस महानिदेशक कार्यालय से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत 68 मामले दर्ज किए गए हैं। यह वर्ष 2019 से 355 फीसदी अधिक हैं। इस दौरान कुल 19.412 किलोग्राम चरस जब्त की गई है। यह वर्ष 2019 से लगभग 1400 फीसदी अधिक है।
इस साल 3.58 ग्राम ड्रग पकड़ी गई है। राज्य पुलिस ने 28 अक्तूबर, 2022 तक राज्य भर में खनन माफिया के खिलाफ 3 केस विभिन्न जिलों में दर्ज किए गए और 486 चालान करके 29,28,320 रुपए जुर्माना वसूला गया।
पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ 409 केस दर्ज किए गए। इस दौरान कुल 54,25,030 मिलीलीटर देशी शराब, 9,49,320 मिलीलीटर बीयर और 21,96,050 मिलीलीटर कच्ची शराब जब्त की गई। नशा माफिया के खिलाफ 118 केस दर्ज किए गए। इनमें 34.30 किलोे चरस, 1.171 किलो चिट्टा, 158.24 ग्राम भुक्की, 36.45 ग्राम अफीम, 824 ग्राम गंजास 4,000 अफीम के पौैधे और 3.58 ग्राम ड्रग बरामद किया है। पुलिस चुनाव आचार संहिता के चलते नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।