Document

टावर लगाने के नाम पर ठग्गी करने वाले गिरोह के एक शातिर को शिमला पुलिस ने किया गिरफ्तार

arest, Mandi News

शिमला|
शिमला पुलिस की टीम ने मोबाइल फोन टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक ठग को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 29 वर्षीय पंकज दास निवासी प्रगति मैदान कोलकाता के तौर पर की गई है। आरोपित ने मोबाइल फोन टावर के नाम पर अपने साथियों सहित पीडि़त जगत राम जिला बिलासपुर के सुई सोराधार के मूल निवासी को 12 लाख की ठगी का शिकार बनाया था।

kips1025

पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार, पीडि़त पंकज दास ने 20 अगस्त को सदर थाना में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया था कि उसे एक निजी कंपनी की तरफ से काल आई, जिसमें उसे पेशकश की गई कि अपनी जमीन पर कंपनी का मोबाइल फोन टावर लगाने पर 25 लाख रुपये दिया जाएगा। शिकायतकर्ता के अनुसार फोन करने वाले अज्ञात लोगों ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया और वह उनकी बातों में आ गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी के कर्मचारी होने का दावा करने वाले अलग-अलग व्यक्ति लगातार उसे फोन करते रहे और उन्होंने टावर लगाने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज मांगे।

दस्तावेज भेजने के बाद आरोपितों ने बताया कि उसके सभी दस्तावेज ठीक हैं। टावर लगाने की रजिस्ट्रेशन फीस उनके खाते में जमा करवा दें। इसके बाद आरोपियों ने टैक्स, जीएसटी, बीमा व अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए रुपये जमा करवाने को कहा। इस पूरी प्रक्रिया में वह करीब 12 लाख रुपये आरोपियों के खाते में जमा करवा चुका है, लेकिन फिर भी मोबाइल फोन टावर नहीं लगा। इसके बाद आरोपितों के मोबाइल नंबर भी स्विच आफ हो गए। पीडि़त की शिकायत पर शिमला की सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

जिसके बाद शिमला सदर थाना के एएसआइ प्रकाश चंद ने साइबर सेल के हेड कांसटेबल संजय कुमार के साथ मिलकर मामले की छानबीन की और ढाई माह की छानबीन के बाद आरोपित को गिरफ्त में लिया। पुलिस अब ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित के अन्य साथियों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube