Document

ठियोग में कार खाई में गिरी, पिता सहित 2 बेटियों की मौत

ठियोग में कार खाई में गिरी, पिता सहित 2 बेटियों की मौत

प्रजासत्ता|
शिमला के  ठियोग से सटी बगाघाट पंचायत के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिता और दो बेटियों की मौत हो गई है। पत्नी गंभीर रूप से घायल है और आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

kips1025

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में राजेश्वर (39) पुत्र संत राम, निवासी वार्ड नंबर-2 प्रेमघाट ठियोग की मौत हो गई। राजेश्वर की बेटियों सान्या और सरन्या की भी मौत हो गई है। हादसे में राजेश्वर की पत्नी किरण बुरी तरह से घायल हो गई हैं। सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube