Document

ठियोग में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत

accedent

शिमला|
शिमला जिले के उपमंडल ठियोग में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक धरेच में एक कार 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दर्दनाक सड़क हादसे में  पिता-पुत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

kips1025

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को खाई से निकाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube