Document

ड्रेस कोड लागू: शिमला के जैन मंदिर में मिनी स्कर्ट, हाफ पेंट, फ्रॉक पहनकर आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

ड्रेस कोड लागू: शिमला के जैन मंदिर में मिनी स्कर्ट, हाफ पेंट, फ्रॉक पहनकर आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

शिमला ब्यूरो|
राजधानी शिमला के जैन मंदिर में मिनी स्कर्ट, हाफ पेंट, फ्रॉक पहनकर आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। जैन मंदिर में महिलाओं और पुरुषों को मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश मिलेगा। बता दें कि देश के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है। अब शिमला के जैन मंदिर ने भी इसे लागू कर दिया है।
ऐसे में दूर से आने वाले सैलानियों के श्रद्धाभाव को देखते हुए मंदिर के प्रवेश द्वार से ही दर्शन करवाए जाएंगे।

kips1025

दरअसल दिगंबर जैन सभा ने मिडिल बाजार स्थित मंदिर के बाहर बोर्ड लगाकर स्पष्ट किया कि मिनी स्कर्ट, हाफ पेंट, कटी-फटी जींस, नाइट सूट, थ्री क्वाटर जींस और फ्रॉक पहनकर आने वाले मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते। दिगंबर जैन सभा शिमला ने हाल ही में मंदिर के प्रवेशद्वार पर इससे संबंधित बोर्ड लगाया है।

जैन सभा लोगों से मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करने का आह्वान किया है। सभा के प्रधान अशोक कुमार जैन ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति बचाए रखना है। उन्होंने कहा कि अब मंदिर में मर्यादित वस्त्रों के साथ ही प्रवेश मिलेगा। मंदिर के पुजारी संजय जैन के अनुसार लोग मर्यादा भूल रहे हैं। महिलाओं का सिर पर चुन्नी रखने का रिवाज खत्म हो गया है। ज्यादातर लोग मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आते हैं। दूर से आने वाले सैलानियों के श्रद्धाभाव को देखते हुए मंदिर के प्रवेश द्वार से ही दर्शन करवाए जाएंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube