Document

देहा जोन की अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में बेडमेंटन में राजकीय माध्यमिक पाठशाला शलौहा की छात्राएँ रही अब्बल

जिला शिमला के अंतर्गत खंड देहा जोन की 14 वर्ष कम आयु वाली छात्राओं की खेल – कूद प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा खंड देहा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठार में आयोजित किया जिसमें देहा जोन (स्पोर्ट्स) के लगभग 36 से अधिक स्कूलों से आई 350 छात्राओं ने भाग लिया। इस खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ देहा जोन के खेल समन्वयक गोपाल चौहान ने किया। इस खेल -कूद प्रतियोगिता में हर तरह के खेल जैसे कबड्डी, खो -खो, बॉली वॉल, बेडमिंटन, चैस, इथेलेटिक्स, योगा और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

kips1025

बेडमेंटन प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला शलौहा संगम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घूण्ड की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया। पारितोषक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित चौपाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने विजेता छात्राओं को सम्मानित कर विजयी ट्रॉफीयां प्रदान की और इस खेल -कूद प्रतियोगिता की सभी प्रतिभागी छात्राओं को खेल -खुद में बढ़ -चढ़कर भाग लेंने की प्रेरणा व शुभाशीष प्रदान किया।

विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला शलौहा की बेडमेंटन विजेता रही छात्राओं कृतिका, सुस्मिता, स्मृति और विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जितेन्द्र मेहता (सह -प्रभारी, देहा जोन स्पोर्ट्स ) को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की। खेल प्रभारी देहा (जोन स्पोर्ट्स ) लोकिन्दर बक्शेट ने भी विद्यालय की छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई दी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube