प्रजासत्ता|
नगर निगम शिमला के सफाई कर्मचारियों सोमवार से काम बंद करने की चेतावनी दी है। जिसके सम्बंध में उन्होंने मेयर सत्या कौंडल व डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नागेश ने बताया कि कुछ दिन पहले खलीनी वार्ड में कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी के साथ वहां के स्थानीय लोगों ने मारपीट की थी।
इस बारे में नगर निगम को पहले भी सूचित किया गया था लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर स्थानीय लोग उनसे दुर्व्यवहार करेंगे तो यह सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम से आग्रह किया कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाए।