नरेंद्र राजन उर्फ रंजी मामा का नया गाना सरगम आज यू ट्यूब पर लॉन्च किया गया । इस गाने का विमोचन नगर परिषद अध्यक्ष ठियोग विवेक थापर द्वारा किया गया है। इस गाने को सरगम रिकॉर्ड के बैनर तले रिकॉर्ड किया गया है। इस गाने का संगीत निर्देशन हिमाचल के सुप्रसिद्ध संगीतकार राजीव नेगी द्वारा किया गया है। इस दौरान नरेंद्र राजन के साथ संगीत निर्देशक राजीव नेगी, हिमाचल के सुप्रसिद्ध गायक राज शर्मा और अन्य साथी भी मौजूद रहे।
इस गाने का वीडियो सुशील शर्मा जबकि निर्देशन अमित शर्मा ने किया है । इस गाने में हिमाचल और उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
बता दें कि नरेंद्र राजन उर्फ रंजी मामा ने इससे पहले भी कई सुपरहिट पहाड़ी गीत गाए हैं जिनमे रंजी मामा, तेरा मेरा प्यार अडिट बचपना रा, मेरी रेशमा मेरी बठणा,इसके अलावा इन्होंने हिमाचल के लिए कई अन्य सुपरहिट गाने भी दिए हैं। जिनको दर्शकों में खूब प्यार दिया है। वहीं हिमाचल सुप्रसिद्ध गायक और किरपी रा ढोला फेम राज शर्मा ने नरेंद्र राजन और उनकी टीम को इस गाने के लिए बधाई दी है।