शिमला|
शिमला जिला के नेरवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चइंजन के छिनोग गाँव में आग लगने से एक देवता शिरगुल का मंदिर और अन्दर स्थापित देवता शिरगुल की मूर्ती जल का राख हो गया। इस आगजनी में ग्रामीणों के आठ सौ सेब के फलदार पौधे भी बुरी तरह झुलस गए।
घटना की जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान हेत राम कैंथला ने बताया कि छिनोग में घासनियों में लगी आग ने तेज हवाएं चलने पर रौद्र रूप धारण कर लिया। आग ने सेब का बगीचों को अपनी चपेट में लेते हुए मंदिर को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते मंदिर सहित मंदिर के अंदर स्थापित देवता शिरगुल की मूर्ती और अन्य सारा सामान कुछ ही पलों में राख के ढेर में तब्दील हो गया।
मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह ने बताया कि पटवारी कपिल द्वारा नुक्सान की रिपोर्ट बना कर भेज दी गई है । प्रभावितों को शीघ्र ही सरकारी मैन्युअल के तहत राहत प्रदान की जाएगी। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में आगजनी की घटनाएँ अक्फी बढ़ी है।