Document

नेरवा में भालुओं ने दो लोगों को किया लहूलुहान

नेरवा में भालुओं ने दो लोगों को किया लहूलुहान

शिमला|
शिमला की चौपाल उपमंडल के नेरवा की ग्राम पंचायत मुंडली व ग्राम पंचायत भराणू के दो व्यक्तियों पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। दोनों व्यक्ति भालुओं के हमले में बुरी तरह से घायल हुए हैं। नाक, सिर समेत अन्य उनके शरीर के कई हिस्सों को भालुओं ने बुरी तरह से नोचा। दोनों घायलों का इलाज आईजीएमसी अस्पताल में चल रहा है। लेकिन युवकों ने किसी तरह भागकर और छिपकर अपनी जान बचाई।

kips1025

वहीं इस घटना से लोगों में वन विभाग के प्रति भी खासी नाराजगी है। ग्रामीण भालुओं के आतंक के बारे में वन विभाग को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सोमवार को दोनों व्यक्ति जंगल में लकड़ियां लाने गए थे। इसी दौरान जब वह जंगल के बीच लकड़ियों को बटोर रहे थे तो वहां पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। घायलाें में कृष्ण लाल 30 गांव मुडोचली डाकघर भराणू तहसील नेरवा और रोहित 25 गांव टिपरोग डाकघर भराणू तहसील नेरवा शामिल है।

भालुओं के हमले में घायल दोनों युवकों ने बताया कि वह किसी तरह उनके हमले से बच कर, जब वहां से भागे तो भालू भी उनके पीछे भागे। काफी देर तक उन्होंने उनका पीछा किया। मगर जब उन्होंने जाेर-जाेर से शाेर मचाना शुरू किया तो भालू जंगल में भाग गए। दोनों का कहना था कि अगर वह उनके चंगुल से छूट कर नहीं भागते तो तीनों भालू उन दोनों को मार डालते।

परिवार के सदस्यों व गांव के लोगों ने इन दोनों काे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों व्यक्तियों को प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।दोनों के चेहरे व शरीर में काफी छोटे आई हैं

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube