Document

नेहरू युवा केंद्र शिमला के सहयोग से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजन

युवा मंडल मेवग दवारा नेहरू युवा केंद्र शिमला के सहयोग से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
खेल मैदान भट्टा कुफर युवा मंडल मेवग दवारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ पंचायत उप प्रधान यशपाल वर्मा व दिनेश ठाकुर (govt contractor) दवारा किया गया. इस प्रतियोगिता में कब्बडी, बॉलीबॉल, दौड़ (आयु वर्ग 16 के भीतर के लिए 200 मीटर 400 मीटर ओपन, फ्रॉग रेस केवल 13 के भीतर आयु वर्ग ) के लिए और रस्सा कस्सी महिला व पुरुष के लिए आयोजित की जा रही है। प्रतियिगता में विजता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।

kips1025

इस प्रतियोगता में बॉलीबॉल की चार टीमें (ग्राम पंचायत चमियाना, पेटगेहर, युवा मंडल मेवग और भट्टा कुफर ) व कब्बडी की छः टीमों ( युवा मंडल गवाई , छकड़ेल , दिगठी, चमियाना जूनियर, युवा मंडल मेवग और शनान ) ने भी भाग लिया।

सचिव विक्रम ने बताया की यह दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र शिमला के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसके लिए वे नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद करते है कि उन्होंने युवा मंडल को इस प्रतियोगता को आयोजित करवाने का अवसर प्रदान किया। इस प्रकार की गतिविधियाँ युवाओ को नशे से दूर रखने में सार्थक प्रयास होगा।

आज के इस प्रतियोगता के शुभारम्भ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के पंकज , युवा मंडल प्रधान संदींप और सचिव विक्रम के साथ कमेटी के सदस्य संदीप, सुनील ,विक्रम ,मोहित, अजय ,कुलदीप, सुरेंदर, सुशील, मोहिंदर, विजय, दिनेश, अशोक, दलीप चोपड़ा, इंद्र ठाकुर , सचिन वर्मा ,सुनील, नीव वर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाति विशेष रूप उपस्थित रही।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube