हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में अधिवक्ता ज्योतिका शर्मा ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के खिलाफ दुर्व्यवहार और झूठे मामले में फंसाने के बारे में प्रार्थना पत्र दिया है। पत्र में ज्योतिका शर्मा ने बताया है कि कुंडू ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और 107 और 151 सीआरपीसी के एक झूठे मामले में फंसाया है। ज्योतिका ने मामले से संबंधित वीडियो को पैन ड्राइव के साथ पेश किया है। एक अन्य मामले में अधिवक्ता मोहन शर्मा ने भी रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटीज राजेश शर्मा के खिलाफ भी बार एसोसिएशन में शिकायत दायर की है। बार एसोसिएशन ने दोनों शिकायत पत्रों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को एक बजे बार एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई है।
Published On: August 24, 2021 1:53 am