प्रजासत्ता ब्यूरो। शिमला
पुलिस सिपाहियों को शुरूआती ग्रेड पे 1900 रुपये है। जबकि स्केल 5900-20200 रुपये पर तैनाती की जाती है।
दो साल की सेवा पूरी करने के बाद ही सिपाहियों को 3200 रुपये का ग्रेड पे और 10300-34800 रुपये का स्केल दे दिया जा रहा था। लेकिन, अब लाभ के लिए दो के बजाय आठ साल का इंतजार करना पड़ता।
पुलिस : 24 घंटे की नौकरी और 8 घंटे की मिलती है तनख्वाह!
