शिमला|
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा 13 नवंबर से आरंभ हो रही है। अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए करीब 44334 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए करीब 392 परीक्षा केंद्र बनाए हैं| बता दें कि टीजीटी आर्ट्स व शास्त्री विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा 13 नवंबर को होगी। टीजीटी आर्ट्स परीक्षा के लिए करीब 132 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें 16829 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शास्त्री टेट के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें 2331 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। टीजीटी नान मेडिकल व एलटी विषय में टेट 14 नवंबर को होगा। टीजीटी नान मेडिकल के 7203 अभ्यार्थियों के लिए 66 परीक्षा केंद्र तथा एलटी के 4378 अभ्यर्थियों के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
वहीँ जेबीटी व टीजीटी मेडिकल टेट 21 नवंबर को होगा। जेबीटी के 7798 अभ्यर्थियों के लिए 68 परीक्षा केंद्र व टीजीटी मेडिकल के 5551 अभ्यर्थियों के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पंजाबी व उर्दू टेट 28 नवंबर को होगा। पंजाबी के 218 अभ्यर्थियों के लिए एक व उर्दू के 26 अभ्यर्थियों के लिए भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया बोर्ड ने पात्रता परीक्षा के लिए 392 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। यह परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू हो रही है।