प्रजासत्ता|
बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने खूब हंगामा किया| इसके बाद कांग्रेस के 5 विधायकों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया| बता दें कि जब हंगामे की वजह से अभिभाषण बीच में छोड़कर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सदन छोड़कर जाने लगे| इस पर कांग्रेस बिफर गई और सदन के बाद उनकी गाड़ी रोक दी और घेराव किया| इस दौरान मार्शल-पुलिस और कांग्रेस विधायकों में जमकर धक्कामुक्की हुई| इस दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज नीचे गिर गए|
राज्यपाल किसी तरह से वहां से निकले और सदन की कार्यावाही दोबारा शुरू हुई| हालांकि, विपक्ष सदन में नहीं लौटा. सदन में कांग्रेस के नेता विपक्ष सहित 5 विधायकों को सत्र से निलंबित करने के लिए प्रस्ताव लाया गया है और इस पर चर्चा की गई|
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने घटना की निंदा की| साथ ही संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सदन में कहा,’कांग्रेस ने सदन ही नहीं, संविधान के ऊपर हमला किया है और कांग्रेसियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए|चर्चा के दौरान सुरेश भारद्वाज ने सदन में प्रस्ताव रखा और कहा कि नेता प्रतिपक्ष समेत 5 विधायकों को निलंबित किया जाएगा|
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक हर्षवर्धन, सतपाल रायजादा, विनय कुमार, सुंदर सिंह ठाकुर को निलंबित करने का प्रस्ताव पर विधानसभा के नियम-319 के तहत सदन में चर्चा के लिए लाया गया था और पारित कर दिया गया|