शिमला ब्यूरो |
शिमला जिला के रामपुर में एचआरटीसी बस और निजी बस की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इससे बस चालक सहित तीन युवतियों को हल्की चोटें आई है। सभी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। । हादसे के बाद सडक के दोनों तरफ यातायात बधिक हो गया।
जानकारी के अनुसार रामपुर के नजदीक मेहता स्टोन क्रशर के पास सुबह 9.45 बजे के करीब एचआरटीसी बस और निजी बस की टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवतियां घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस किन्नौर जा रही थी। जबकि निजी बस रामपुर की और आ रही थी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है
बना अफरा-तफरा का माहौल
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरा का माहौल हो गया और दोनों चालकों में भी तीखी बहस हुई। तब तक हाईवे पर दोनों और वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई। स्थानीय लोगों ने मामले को शांत किया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। वहीँ हादसे का कारण दोनों चालकों का तेज गति से वाहनों को चलाना माना जा रहा है।