Document

ब्रेकिंग ! रामपुर में एचआरटीसी व निज़ी बसों के बीच हुई जोरदार टक्कर, तीन युवतियां घायल

रामपुर में एचआरटीसी और निजी बस में टक्कर

शिमला ब्यूरो |
शिमला जिला के रामपुर में एचआरटीसी बस और निजी बस की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इससे बस चालक सहित तीन युवतियों को हल्की चोटें आई है। सभी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। । हादसे के बाद सडक के दोनों तरफ यातायात बधिक हो गया।

kips1025

जानकारी के अनुसार रामपुर के नजदीक मेहता स्टोन क्रशर के पास सुबह 9.45 बजे के करीब एचआरटीसी बस और निजी बस की टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवतियां घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस किन्नौर जा रही थी। जबकि निजी बस रामपुर की और आ रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है

बना अफरा-तफरा का माहौल

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरा का माहौल हो गया और दोनों चालकों में भी तीखी बहस हुई। तब तक हाईवे पर दोनों और वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई। स्थानीय लोगों ने मामले को शांत किया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। वहीँ हादसे का कारण दोनों चालकों का तेज गति से वाहनों को चलाना माना जा रहा है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube