शिमला|
पंजाब की भाखड़ा नहर में डूबे शिमला जिला के रोहडू के दोनों युवकों के शव हादसे के 5वें दिन बरामद हो गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं नहर के किनारे दोनों दोस्तों के आखिरी पलों का वीडियो भी सामने आया है
हादसा रोपड़ के रंगीलपुर पुल के पास सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसलने से हुआ। नहर में बहे युवक शिमला के रोहड़ू के रहने वाले थे। उनके नाम बशला निवासी सुमित पुहारटा पुत्र लोभ राम पुहारटा और 27 वर्षीय सिद्दरोटी निवासी विराज पुत्र डीएन चौहान हैं।
क्या है पूरा मामला
दु:खद ! भाखड़ा नहर में डूबे शिमला के 2 युवक