शिमला|
भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने संजौली में भाजपा द्वारा आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केवल हिमाचल प्रदेश में झूठ की राजनीति की है और इस राजनीति से जनता ठगा महसूस कर रही है।
जब कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश की सत्ता में आई तो झूठी 10 गरंटियो से जनता को गुमराह किया , आपको याद होगा नगर निगम सोलन के चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी ने 24 झूटी गरंटिया की थी। पर भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है हमने जो मैनिफेस्टो आपके बीच में रखा है उसे पूर्ण रूप से पूरा करेंगे यह हमारा वादा है।
उन्होंने कहा कि आपने भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और प्रदेश में भी देखी है , फर्क साफ है हम जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं ना कि कांग्रेस पार्टी की तरह झूठे वादे करते हैं।
अमृत मिशन और स्मार्ट सिटी के अंतर्गत करोड़ों रुपए का पैसा हिमाचल प्रदेश में आया जिसको शिमला को विकसित करने के लिए लगाया गया आपके सामने है शिमला में जो पिछले 5 साल में हुआ वह कांग्रेस शासनकाल में कभी भी नहीं हुआ।