Document

रामपुर बुशहर के पांडाधार में बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, क्षत विक्षत हालत में मिला शव

स्कूटी पर घर जा रहे पुलिस जवान व उसकी बहन पर तेंदुए ने किया हमला

शिमला|
हिमाचल प्रदेश में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात शिमला जिला के रामपुर बुशहर के पांडाधार में नेपाली परिवार की एक बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। जिसके बाद रात को बच्ची का क्षत विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।

kips1025

जानकारी अनुसार नेपाली मूल की 10 वर्षीय बच्ची अकसर स्थानीय परिवार के पास लस्सी लेने के लिए आती रहती थी। बीते कल भी वह लस्सी लेने के लिए आ रही थी, लेकिन न तो वह तो वह स्थानीय परिवार तक पहुंची ना ही घर वापिस गई । ऐसे में जब बच्ची की खोज शुरू हुई तो रास्ते में उसके चपलें दिखाई दी।

जब लोगों ने वहां उसे ढूँढना शुरू किया तो उन्हें खून के निशान दिखाई दिए। लोगों को अंदेशा हुआ की बच्ची को कोई जानवर उठा ले गया। ऐसे में बच्ची को खोजने के लिए अभियान चलाया गया। सर्च अभियान चला रहे लोगों ने उन्ही खून के निशानों का पीछा करते बच्ची का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। सर्च अभियान के दौरान पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube