Document

रामपुर में भीषण आग: 4 मंजिला बिल्डिंग चपेट में आई, करोड़ों के नुकसान का अनुमान

रामपुर में भीषण आग: 4 मंजिला बिल्डिंग चपेट में आई, करोड़ों के नुकसान का अनुमान

शिमला ब्यूरो|
राजधानी शिमला के रामपुर में बुधवार सुबह भीषण अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार सैंज से लगभग 5 किलोमीटर दूर गांव बिथल में चौहान जनरल स्टोर में आग लगी, जिसमें करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, यह आग बुधबार सुबह करीब 5 बजे लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही रामपुर, झाखड़ी, कुमारसैन और बायल से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। करीब 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

kips1025

हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। इस घटना में करोड़ों की लकड़ी से बनी खिड़कियां, दरवाजे तथा वायरिंग का समान जल गया है। कुमारसैन थाना प्रभारी विलोचन नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं कुमारसैन से प्रशासन की ओर से तहसीलदार मौके पर पहुंचे। वे नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube