शिमला|
शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के कलोटी में देवरा नामक स्थान पर खुदाई के दौरान पत्थर से बना साढ़े चार फीट ऊंचा शिवलिंग निकला है। मिली जानकारी मुताबिक खुदाई के दौरान भगवान गणेश की पत्थर पर बनी मूर्ति और कार्तिकेय महाराज की मूर्ति भी मिली है। सावन मास के पहले सोमवार को शिवलिंग को गांव में स्थापित किया गया। शिवलिंग को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
गांव वालों ने शिवलिंग की स्थापना कर स्थान को पवित्र मानकर अब गांव में मंदिर निर्माण करना भी शुरू कर दिया है। जिस स्थान पर यह मूर्तियां मिली हैं, उस स्थान का नाम देवरा है। इस गांव में यह स्थान पहले से ही पूजनीय था।
मान्यता के अनुसार यह माना जाता था कि इस स्थान पर पुराना कोई मंदिर भी हुआ करता था। स्थानीय देवता के कहने पर ग्रामीणों ने खुदाई शुरू की। गांव के लोगों ने इस जगह का पुनर्निर्माण करने की सोची तो स्थानीय देवता गुडारू महाराज गांव गवास को इस संदर्भ में पूछा गया तो महाराज ने तुरंत इस स्थान पर खुदाई के आदेश दिए। इसके बाद यहां से शिवलिंग प्रकट हुआ।