Document

रोहड़ू में नाके के दौरान 2 लोगों से सोने और चांदी के आभूषण और 6 लाख रुपये कैश बरामद

2 लोगों से सोने और चांदी के आभूषण और 6 लाख रुपये कैश बरामद

शिमला|
शिमला पुलिस ने रोहड़ू में नाके के दौरान चेकिंग करने पर दो लोगों से लाखों रुपये व सोने चांदी के आभूषण पकड़े हैं और साथ में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को जब रोहड़ू में पुलिस गश्त पर थी तो सूचना मिली कि 2 व्यक्ति अवैध रूप से सोने चांदी के आभूषण ले जा रहे हैं।

kips1025

जिसके बाद पुलिस टीम ने एसआईयू और पीओ सेल के साथ मिलकर मेहंदली में नाका लगा दिया। नाके के दौरान दो लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 6 लाख 20 हजार रुपये नगद व 269.3 ग्राम सोने के आभूषण, 1.61 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए.दोनों आरोपी रोहड़ू से शिमला आ रहे थे।

वहीं, पुलिस ने कराधान विभाग को सूचित किया है। विभाग ने 73,588 रुपये जुर्माना लगाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिमला एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 2 लोग अवैध रूप से सोने चांदी के आभूषण लेके जा रहे हैं जिसके बाद बिना बिल के सभी आभूषण और नगदी जब्त कर ली गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube