प्रजासत्ता|
राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के शुभम धवन अपनी अभिनय प्रतिभा के दम पर न केवल अपने माता-पिता व क्षेत्र का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने जा रहे हैं। रोहड़ू के सीमा गांव के शुभम जल्द बालीवुड के छोटे पर्दे पर नजर आएंगे। उन्हें एक नाटक में लीड रोल निभाया है।