Document

शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की पुण्यतथि पर ABVP ने दी श्रद्धांजली

शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की पुण्यतथि पर ABVP ने दी श्रद्धांजली

पूजा|शिमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज 23 मार्च शहीदी दिवस के दिन पिंक पेटल पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व देशभक्ति गीतों को गाकर वीरों को याद किया।

kips1025

इकाई मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसी देशभक्ति अगर आज हर युवा में आ जाए तो भारत की अखंडता पर कभी आंच तक नहीं आ सकती।
छोटी सी उम्र में जो अपने देश के लिए हस्ते हस्ते फांसी के फंदे पर झूल गए, उन वीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। देशप्रेम की बात जब जब की जाती है तो शहीद भगत सिंह का उदाहरण सबसे पहले दिया जाता है।

हम सभी युवाओं को इनसे प्ररेणा लेनी चाहिए और जो हमारे इस भारत देश के लिए कुर्बान हो गए उस भारत देश की अखंडता के लिए हमें भी अपने प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी देश के वो हीरे हैं जिनके खून का कतरा कतरा देश पर कुर्बान हुआ, जिन्होंने गुलामी नहीं फांसी के फंदे को चुना और गर्व से फंदे पर झूल गए। हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube