शिमला|
चौपाल खदर सड़क पर एक पिकअप के दुर्घनाग्रस्त हो जाने से इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया| मिली जानकारी मुताबिक चौपाल खदर सड़क पर सोमवार सवा दो बजे के आसपास एक पिकअप गाड़ी नंबर HR69D-2646 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है ।
पिकअप में हादसे के दौरान दो युवक स्वार थे,जिनमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान ‘अंकेश’ लथटा 25 पुत्र रोशन लाल गांव कैदी तहसील नेरूवा जिला शिमला के तौर पर की गई है,और हादसे पंकज शर्मा 23 पुत्र मंगतराम शर्मा गांव शठावल केदी तहसील नेरूवा जिला शिमला घायल हुआ है।
बताया जा रहा है की हादसे में काल का ग्रास बने युवक की अभी हाल ही में कुछ रोज पहले शादी हुई थी। ये हादसा खादर गांव से नेरूवा की और सेब की खाली पेटी को वापस नेरूवा ले जाते समय खादर से 2 किलोमीटर दुर पेश आया ।
नेरवा में स्विफ्ट भी गिरी,
वहीँ नेरूवा बाजार से लगभग 2 किलोमीटर दूर क्लारा के पास गाड़ी नंबर HP08A 1356 स्वीफ्ट कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। स्विफ्ट कार में दो पुरुष व एक महिला स्वार थे। जो गांव क्लारा से नेरूवा की और जा रहे थे ।