Document

शाम को 5 बजे तक आठ हजार पर्यटक गाडियाँ आयीं शिमला की तरफ।

प्रजासत्ता शिमला ब्यूरो।
नव वर्ष की पूर्व संध्या शाम 5 बजे तक आठ हजार पर्यटक गाड़ियां पहाड़ों की रानी शिमला पहुंची। कुमारहट्टी के बाद शोघी पुलिस बैरियर पर दिखी पुलिस सतर्क हर गाड़ी को किया जा रहा चेक। शिमला पुलिस ने शोघी बैरियर पर पर्यटकों की गाड़ियों से शराब व लकड़ी के डंडे बरामद किए। शराब जिनकी गाड़ियों से पकड़ी जा रही उन्हीं के हाथों से बोतलें तुड़वायीं जा रही।

kips1025

हालाकिं की सड़क के किनारे हाईवे पर पर्यटक गाड़ियां खड़ी कर के डूबते सूरज के साथ सेल्फियां लेते भी दिखे और चलती गाड़ियों से कुछ चालक लाइव और वीडियो बनाते भी नज़र आये। शिमला पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था , कोविड के नियमों का पालन व साथ ही इस बात का भी ध्यान रख रही है कि पर्यटक किसी तरह का हुड़दंग न मचायें और शराब का सेवन कर के कोई गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो सख्त करवाई कर रही।

आपको बता दें नव वर्ष के सेलिब्रेशन के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं और कोविड नियमों का पालन करवाना साथ ही क़ानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को ज्यादा ज्यादा मुस्कत करनी पड़ेगी।

Tripta Bhatia

मुझे महिलाओं से जुड़े विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। महिलाओं की ताकत, उनकी चुनौतियों और उनकी उपलब्धियों को उजागर करने में विश्वास करती हूँ। मेरे लेखन का उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को मजबूती से पेश करना और समाज में उनकी भूमिका को पहचान दिलाना है।

Latest Stories

Watch us on YouTube