शिमला।
आज डॉ. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘अज्ञेय की कहानियां और मानव मूल्य’ का विमोचन हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर के कर कमलों द्वारा शिमला सचिवालय में किया गया। ये आलोचनात्मक पुस्तक विकास प्रकाशन कनपुर से प्रकाशित हुई है । इस पुस्तक में डॉ. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा हिन्दी साहित्य के मुर्धन्य कवि, कथाकार और प्रयोगवाद के प्रवर्तक सच्चिदानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ के कथा साहित्य में व्याप्त विविध मानव मूल्यों जैसे सामाजिक मूल्य, सांस्कृतिक मूल्य, दार्शनिक एवं आध्यात्मिक मूल्य, सृजनात्मक मूल्य एवं आधुनिक भाव बोध से उपजे विविध मुल्यों का गहनता से विवेचन व विश्लेषण किया है।
ये पुस्तक अज्ञेय के साहित्य पर शोध कर रहे शोधार्थियों के लिए राम बाण सिद्ध होगी ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी बल्कि हिन्दी साहित्य के पाठकों का एक बड़ा वर्ग इससे कृत कृत्य होगा। डॉ. सुरेन्द्र शर्मा जिला शिमला के तहसील ठियोग के अंतर्गत घूंड के नमाणा गांव से हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुंड में सेवारत हैं। शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर द्वारा डॉ. सुरेन्द्र शर्मा की सृजनात्मक उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस सुवसर पर हिमाचल राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बोविल ठाकुर, यशवंत कँवर, नवीन मेहता, ललित हंसरेटा,सुदर्शन शर्मा,पंकज सिधटा, राकेश ठाकुर, शिल्पी चौहान,अनुप चौहान आदि शिक्षाविद शामिल रहे।